Realme Note 1 Features: Realme के नए Note सीरीज Mobile के Features हुए लीक, जाने पूरी डिटेल्स

Realme Note 1 Features: पहले से ही Realme के नंबर सीरीज, GT सीरीज, Narzo सीरीज, C सीरीज जैसे कई सारे मॉडल मार्केट में उपलब्ध है। लेकिन अब Realme अपने नए Note सीरीज को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन Realme Note 1 मार्केट में लांच होने वाला है लेकिन लांच होने से पहले ही इसके कई सारे फीचर्स लीक हो चुके हैं। Realme Note 1 में भर भर के फीचर्स दिए गए हैं और प्राइस भी इतनी रखी गई है कि जिसको जानकर आप लोग हैरान हो जाएंगे। नीचे आर्टिकल में उन्हें सभी फीचर्स को बताया गया है।

Realme Note 1 Features Source: @ThisGood15 द्वारा ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की गई है जिसमें Realme Note 1 नाम से एक हैंडसेट दिखाया गया है। लीक हुई फोटो में हैंडसेट के कुछ प्रतिस्पर्धियों के साथ-साथ इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी शामिल हैं। फोटो के अनुसार फोन जनवरी 2024 में लॉन्च हो सकती है। फोटो में लॉन्च की सही तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है।

Realme Note 1 Features (Photo Credit: X/ ThisGood15)

Realme Note 1 Features – Display

Realme Note 1 Features

लीक हुई इमेज से पता चलता है कि Realme Note 1 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच की फुल-HD OLED स्क्रीन होगी। इस फोन में in-display fingerprint sensor भी दिया गया है। फोन में curbed या फ्लैट display है इसकी जानकारी अभी नही मिली है।

Realme Note 1 Processor

Realme Note 1 Features

लीक हुई इमेज से पता चलता है कि Realme Note 1 में MediaTek Dimensity 7050 chipset दिया गया है। जो की काफी पॉवरफुल प्रॉसेसर है। इससे आप फोन के नॉर्मल काम आसानी से कर सकते है।

Realme Note 1 Camera

Realme Note 1 Features

लीक हुई इमेज से पता चलता है कि Realme Note 1 में पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP ka अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का भी एक सेंसर दिया है, जिससे अच्छी क्वालिटी में फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। जबकि फ्रंट कैमरे में 16MP का सेंसर होने की उम्मीद है।

Realme Note 1 Battery

Realme Note 1 Features

लीक हुई इमेज से पता चलता है कि Realme Note 1 में 5,000mah की बैटरी दी गई है जो 67 वाट के चार्जर को सपोर्ट करता है जिससे फोन 28 से 30 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा।

इसके अलावा लीक हुई इमेज से पता चलता है कि Realme Note 1 में Double Sterio Speaker, और डिजाइन भी Realme 11 pro+ की तरह ही देखने को मिल सकती है जिसमें आपको तीन कमरे की जगह बैक में चार कैमरा देखने को मिल सकता है।

Realme Note 1 Expected Price

Realme Note 1 की तुलना जिन दो मॉडलों से की गई है, वे Infinix Note 30 और Redmi Note 13 हैं। Infinix Note 30 को भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं Redmi Note 13 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इसलिए, Realme Note 1 मॉडल की कीमत उसी रेंज के आसपास होने की उम्मीद की जा सकती है।

Related Post

OnePlus 12R Price In India & Full Specifications

Poco C65 Big Discount Offer : सिर्फ 7000 में मिल रहा है जल्दी से लूट लो

आज के इस लेख में आपको Realme Note 1 Features के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। RozKhabar24 से जुड़े रहिए।

Leave a comment