Lava Blaze 5G : लावा का सबसे सस्ता 5G फोन हुआ लॉन्च – RozKhabar24

Lava Blaze 5G : लावा जो की एक मेड इन इंडिया ब्रांड है उसने अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जो Realme और Moto जैसे बजट 5G फोन को काफी जोरदार टक्कर दे रहा है अगर आप मेड इन इंडिया का फ़ोन लेना चाहते हैं तो लावा आपके लिए Best 5G Smartphone हो सकता है आज के इस लेख में हम Lava Blaze 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानेंगे।

Lava Blaze 5G Specifications

Lava Blaze 5G

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Lava में 6GB रैम, 50MP का वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया है। फोन में Mediatek Dimensity का प्रोसेसर और 5000mah की बड़ी बैटरी मिलती है। यह फ़ोन 2 कलर आप्शन के साथ आयेगा, जिसमे Blue और Green कलर शामिल है, इसमें side-mounted फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Lava Blaze 5G Display

Lava Blaze 5G
Lava Blaze 5G

बात करे फोन के डिस्प्ले की तो फोन मैं 6.52 inches FHD+ IPS LCD display दिया गया है। जो 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 है।

Lava Blaze 5G Camera

बात करें फोन के कैमरा की तो फोन में 50+2+0.3 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में एचडीआर, पैनोरमा जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे। फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मिलेगा जिससे आप 1080p@30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Lava Blaze 5G Storage & Processor

बात करें फोन की स्टोरेज की तो इसमें 6GB का रैम और 128GB तक का स्टोरेज मिल जाएगा। इसके बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB का storage मिलेगा। इसमें SD कार्ड भी दिया गया है। बात करें प्रोसेसर की तो इसमें Mediatek Dimensity 700 का पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा। जो 7nm पर आधारित है। जिससे फोन कहीं रुके बिना काफी फास्ट चलेगा।

Lava Blaze 5G Battery & Charger

बात करें फोन के बैटरी की तो इसमें 5000 मिली एंपियर की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 10W के चार्जर को सपोर्ट करेगी। ये फोन 2 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगी।

DISPLAY
TypeIPS LCD, 90Hz
Size6.52 inches, 102.6 cm2 (~81.3% screen-to-body ratio)
Resolution720 x 1600 pixels, 20:9 ratio (~269 ppi density)
PLATFORM
OSAndroid 12
ChipsetMediatek Dimensity 700 (7 nm)
CPUOcta-core (2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G57 MC2
MEMORY
Card slotmicroSDXC (uses shared SIM slot)
Internal128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM
UFS 2.2
MAIN CAMERA
Triple50 MP, (wide), 0.64µm, AF
2 MP, (macro)
0.3 MP
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Video1080p@30fps
SELFIE CAMERA
Single8 MP, f/2.0, (wide)
VideoYes
BATTERY
TypeLi-Po 5000 mAh, non-removable
Charging10W wired

Lava Blaze 5G Price In India

बात करें India में फोन के कीमत के बारे में तो डिजाइन और फीचर्स को देखते हुए इस फोन की कीमत Amazon पर ₹9,499 रखी गई है। और ऑफर्स के साथ ये फोन under 9k में मिला जायेगा जो की काफी अच्छा डील होगा।

इसे भी पढ़े

Realme 12 Pro Review : लेना चाहिए या नही – RozKhabar24

Techno Spark 20 भारत में जल्द आ रहा हैं सिर्फ 12000 रुपए में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज

आज के इस लेख में आपको Lava Blaze 5G के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। RozKhabar24 से जुड़े रहिए।

Leave a comment