इस समय अरविंद केजरीवाल से जुड़ी कुछ सवाल अहम है, अरविंद केजरीवाल पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में उनका हाथ है यह कितना सही है और कितना गलत इसको हम तथ्यों के माध्यम से जानेंगे।
वही अनुराग ठाकुर का अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि केजरीवाल भ्रष्टाचार की दलदल में डूबे हुए हैं । जब कोई सवाल किया जाता तो बार-बार भागते हैं केजरीवाल। जब कोई डर नहीं है तो क्यों पूछताछ में शामिल नहीं होते हैं, जबकि पूछताछ के लिए तीन समन भेजें जा चुके हैं, लेकिन वह समन शामिल नहीं हुए । अब बड़ी सवाल यह है कि क्या चौथे समन में इस बार क्या कहेंगे केजरीवाल CBI इस मामले पर पूछताछ कर चुकी है ED निरंतर इस मामले पर पूछताछ करने में जुड़ी हुई है इसी कारण ED लगातार समन जारी कर रही है।
ED का कहना है कि कानून संगत कार्रवाई की जा रही है लेकिन अरविंद केजरीवाल की तरफ से समन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं अरविंद केजरीवाल से सवाल क्यों जरूरी है ED यह बताते हुए कहते हैं कि जो आरोपी थे उन्होंने अरविंद केजरीवाल का नाम लिया है कि किस तरीके से फेस टाइम अप के माध्यम से पूरे मामले में बात कराई गई है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान
सचदेवा का कहना है कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी का डर सत्ता रहा है जो उनकी चेहरे और उनकी एक्टिविटी से पता चल रहा है सचदेवा का कहना है, कि केजरीवाल को पूछताछ से भागने से अच्छा है कि वे सवालों का जवाब दें और तथ्यों को सामने रखें वहीं अरविंद केजरीवाल कहते नजर आते हैं, कि जो सवाल पूछना है , वह सवाल हमें भेज दें मैं सवाल का जवाब जरूर दूंगा।
ED केजरीवाल को चौथा समन जारी किया। केजरीवाल को 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन अहम सवाल यह है कि क्या वे चौथे समन में पहुंचेंगे सवाल देने के लिए। दिल्ली शराब घोटाले के मामले पर सवाल किए जाएंगे तीन बार समन भेजे जा चुके हैं और गैर कानूनी तक बता चुके हैं नोटिस को अरविंद केजरीवाल।
ED द्वारा केजरीवाल को कब-कब बुलाए समन के लिए और केजरीवाल न जाने का क्या कारण बताएं?
सबसे पहले 2 नवंबर 2023 को बुलाए गए केजरीवाल लेकिन वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए विधान चुनाव प्रचार के लिए हमारे कार्यक्रम पहले से तय था यह कहते हुए नजर आए केजरीवाल। दूसरी बार 21 दिसंबर 2023 को पंजाब में विपश्यना के लिए गए थे वह इस बार भी कहे कि मेरे कार्यक्रम पहले से तय है। उसके बाद 3 जनवरी 2024 नोटिस को गैरकानूनी बताएं । अब 18 जनवरी 2024 को चौथा समन है क्या वे वहां शामिल होंगे या कोई नया दलील पेश की जाएगी अरविंद केजरीवाल की तरफ से । क्या होगा और उनका क्या प्रक्रिया होगा? अभी तक कुछ भी स्पष्ट न
अनुराग ठाकुर का अरबी अरविंद केजरीवाल के बारे में बयान
अनुराग ठाकुर जनता के सामने यह कहते नजर आए की 2011 से 2014 तक यह कांग्रेस के भ्रष्टाचार की विरुद्ध अपना आवाज उठाने की बात करते थे आज वे भ्रष्टाचार की दलदल में डूबे हुए हैं अरविंद केजरीवाल के आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री जेल में भ्रष्टाचार के कारण ही है उनके शिक्षा मंत्री जेल में है उनके स्वास्थ्य मंत्री डेढ़ साल तक जेल में रहे भ्रष्टाचार के कारण।उनके सांसद जेल में है उनके विधायक से संसद तक के लोग जेल में क्यों है भ्रष्टाचार के कारण ही और जब जांच होती है तो वह भागते हैं अनुराग ठाकुर ने एक बात तो ऐसी कह दी जैसे सीधे गोली मार दी हो वह क्या तथ्य बोले आई बताते हैं-ऐसा कोई बच्चा नहीं जिसको अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने ठगा नहीं।
अरविंद केजरीवाल का बयान अपने और विपक्षियों के पक्ष में देते हुए नजर आए
अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि कांग्रेस के लोग हमको गिरफ्तार करना चाहते हैं । मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता वह कहते हैं बीजेपी के लोग मेरे शरीर को गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन मेरी सोच को नहीं। केजरीवाल आगे कहते हैं कि शराब घोटाला यह शब्द अपने पिछले दो साल से कई बार सुना होगा 2 साल से बीजेपी कई एजेंसी पर रेट मार चुकी है गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन एक भी पैसे का फिर नहीं मिला तो यह करोड़ों का पैसा कहां गया क्या यह पैसा हवा में गायब हो गया? अरविंद केजरीवाल कहते हैं, कि सच्चाई तो यह है कि कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है अगर होता तो पैसा मिलता। ऐसे फर्जी केस में इन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को अभी तक जेल में रखा है किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है कुछ साबित नहीं हुआ है । अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है।अरविंद केजरीवाल कहते हैं, मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी सबसे बड़ी शक्ति मेरी ईमानदारी है झूठे आरोप लगाकर झूठा समन भेज कर यह मुझे बदनाम करना चाहते हैं कि मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं इन्होंने मुझे समन भेजा है मेरी वकीलों ने बताया यह समन गैरकानूनी है क्यों गैर कानूनी है ? यह लिखकर मैंने इन्हें बताया है लेकिन इन्होंने मेरे किसी सवालों का जवाब कोई जवाब नहीं दिए हैं । अरविंद केजरीवाल सवाल पूछते हुए कहते हैं, कि क्या मुझे गैर समन का जवाब देना चाहिए। अगर यह कानूनी समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा। बीजेपी का मकसद तो जांच करना है ही नहीं। इनका मकसद तो मुझे प्रचार करने से रोकना है । ठीक लोकसभा चुनाव के 2 महीने पहले समन भेजा है क्यों? इसकी जांच चलते 2 साल हो गए हैं पहले क्यों नहीं बुलाया गया मुझे।सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था और मैं गया भी था। मैंने उनके सारे सवालों का जवाब ही दिया था अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि बीजेपी का मकसद है कि केजरीवाल को बुला लो और इनको गिरफ्तार कर लो जिससे मैं लोकसभा में प्रचार ना कर पाऊं आज बीजेपी भ्रष्टाचारियों को नहीं पड़ रही है बल्कि CBI और ED का इस्तेमाल करके दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़कर बीजेपी में शामिल करना चाहती है।
CBI तथा ED का कोई गंभीर मामला किसी नेता पर चल रहा है वह जैसे ही बीजेपी में शामिल हो जाता है उसके सारे मामले खत्म में या खारिज कर दी जाती हैं।आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है , एक दूसरे पर इसका अभी तक कोई पुकता सबूत नहीं है किसी के पास 18 जनवरी 2024 को चौथा समन भेजा गया है। अरविंद केजरीवाल पर क्या सवाल उठेंगे और फिर अरविंद केजरीवाल का क्या प्रतिक्रिया होगा ? यह सभी जानकारी 18 फरवरी को पता चल पाएगा हमें आशा है कि इस लेख से आपको कुछ बिंदुओं पर दिशा का ज्ञान और अनुमान हो गया है और क्या उचित है यह जानकारी भी मिली होगी। इसी तरह की जानकारी के लिए RozKhabar से जुड़े रहिए।