Honor X9B : world का सबसे मजबूत फोन, जाने इसके कीमत और फीचर्स के बारे में

Honor X9B : ऑनर अपने नए स्मार्टफोन ऑनर x9b को इंडिया में 15 फरवरी को लॉन्च करने जा रहा है। लांच से पहले ही इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। ऑनर का कहना है कि इस फोन में अनब्रेकेबल ग्लास यूज की गई है जो आज तक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं दी गई है। तो चलिए आगे लेख में देखते हैं फोन में किस तरह का प्रोटेक्शन दिया गया है और साथ ही साथ इस फोन में क्या फीचर्स मिलते हैं।

Honor X9B Design & First Look

Honor X9B

बात करें फोन के डिजाइन की तो फोन में पीछे की तरफ राउंड शेप में ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया गया है आगे की तरफ कर्व्ड अमोलेड डिस्पले दिया गया है। और बैक में Vegan leather देखने को मिल जाता है। लुक की बात करें तो फोन में वही पुराना Lava और Realme जैसा डिजाइन दिया गया है जो की 2023 में काफी ज्यादा ट्रेंड में था। ओवरऑल लुक की बात करें तो फोन देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है।

Honor X9B Specifications

Honor X9B

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फोन में 12GB रैम, 108MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में Snapdragon का प्रोसेसर और 5800mah की बड़ी बैटरी मिलती है। इस फोन में पीछे की तरफ Vegan leather दी हुई है जो देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है। इसमें Indisplay फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Honor X9B Display

Honor X9B

बात करे फोन के डिस्प्ले की तो फोन मैं 6.78 inches FHD+ Curbed Amoled display दिया गया है। जो 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जिसका रेजोल्यूशन 1220 x 2652 pixels होगा। इस फोन में 1200 nits (peak) Brightness मिलता है।

Honor X9B Camera

बात करें फोन के कैमरा की तो फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 5 मैगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड तथा 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस फोन में एचडीआर, पैनोरमा जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मिलेगा जिससे आप 1080p@30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Honor X9B Storage & Processor

बात करें फोन की स्टोरेज की तो इसमें 12GB का रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिल जाएगा। इसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB का storage मिलेगा। इसमें SD कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा। बात करें प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm) का पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा जिससे फोन कहीं रुके बिना काफी फास्ट चलेगा।

इसे भी पढ़े।

Nothing phone 2A : आधे से भी कम कीमत में मिल रहा है यह फोन, अभी लूट लो – RozKhabar24

Realme 12 Pro Plus Review : कैसा है Realme का ये फोन, लेना चाहिए या नही – RozKhabar24

Honor X9B Battery & Charger

बात करें फोन के बैटरी की तो इसमें 5800 मिली एंपियर की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 35W के चार्जर को सपोर्ट करेगी। ये फोन 2 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगी। इस फोन में Reverse wired चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

FeatureSpecification
DISPLAY
TypeAMOLED, 1B colors, 120Hz, 1200 nits (peak)
Size6.78 inches, 112.6 cm2 (~91.2% screen-to-body ratio)
Resolution1220 x 2652 pixels, 19.5:9 ratio (~431 ppi density)
PLATFORM
OSAndroid 13, Magic UI 7.2
ChipsetQualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm)
CPUOcta-core (4×2.2 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55)
GPUAdreno 710
MEMORY
Card slotNo
Internal256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
MAIN CAMERA
Triple108 MP, f/1.8, (wide), 1/1.67″, PDAF
5 MP, f/2.2, (ultrawide)
2 MP, f/2.4, (macro)
FeaturesLED flash, panorama, HDR
Video4K@30fps, 1080p@30fps
SELFIE CAMERA
Single16 MP, f/2.5, (wide)
Video1080p@30fps
BATTERY
TypeLi-Po 5800 mAh, non-removable
Charging35W wired
Reverse wired

Feel free to ask if you have any more questions!

Honor X9B Price In India

बात करें Honor X9B Price in India के बारे में तो यह फोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन Honor जल्द ही इस फोन को लांच कर सकती है। डिजाइन और फीचर्स को देखते हुए इस फोन की कीमत (8+128) Under 25k रखी जा सकती है।

आज के इस लेख में आपको Honor X9B के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। RozKhabar24 से जुड़े रहिए।

Leave a comment