Indian Police Force Web Series: साल के शुरुआत में ही Siddharth Malhotra और Shilpa Shetty का बड़ा धमाका किया

2024 के नए साल में ही बहुत ही धमाकेदार वेब्सेरिएस आ गया हैं Indian Police Force Web Series हैं और इसमें Siddharth Malhatra, Shilpa Shetty और Rohit Shetty’s जैसे बड़े एक्टर्स हैं आज के इस आर्टिकल में आप इस Webseries का Release Date और Trailer कब आएगा और आप इसे कहां देख सकते हो ये आप इस आर्टिकल में पता चलेगा.

Indian Police Force Web Series के बारे में

Indian Police Force Web Series एक घातक मिशन को दिखाया गया है इंडियन पुलिस फोर्स ट्रेलर में रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी एक अनोखा किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में रोहित शेट्टी के दिशा निर्देश की कड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय काम करते हुए दिखाई पड़ते हैं। इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार था। साल की शुरुआत में इस वेब सीरीज के आने से मानो सभी की खुशियों में चार-चांद लग गए हो।

अब इंतजार की घड़ी खत्म हुई क्योंकि शुक्रवार को निर्माताओं ने वेब सीरीज का 3 मिनट का ट्रायल साझा किया जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए एक अनोखी अंदाज में नजर आते हैं। जो इलाके के बम विस्फोटक के पीछे अपराधियों की तलाश में अपनी टीम का नेतृत्व करते हैं और उसकी जांच एवं उसकी तह तक जाने का पूर्ण प्रयत्न करते हुए दिखाई देते हैं।

इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज धमाकेदार विस्फोटक के साथ शुरुआत होती हुई दिखाई देती है , जिसमें विनाश का एक रुख देखने को मिलता है और अनेकों लोगों के जीवन पर  कहर बरसता हुआ नजर आता है इस सीरीज के माध्यम से पुलिस अधिकारियों के साहस को दिखाने का प्रयास किया गया है। इसमें एक अनोखी बात कही गई है कि “स्नैप हमारे साथ खेल खेलना चाहता है पर दिल्ली पुलिस खेलता नहीं है दिल्ली पुलिस खेल खत्म करती है।

यह लाइन कई चीजों को इंगित करती है जैसे की शहर के लोगों पर या आम जनता पर जब-जब संकट आएगी तब तब तब पुलिस उनके साथ खड़े होगी और उनको न्याय दिलाएगी। जो कि आम जनता की बहुत बड़ी परेशानी का निवारण हो सकता है और इस लाइन से एक निष्कर्ष यह भी निकलता है कि आतंकवादियों या विनाशकारियों का अंत तो निश्चित है।

शिल्पा शेट्टी का किरदार और उनका उद्देश्य बहुत ही अनोखा था और सिद्धार्थ के चरित्र को चेतावनी देती हुई कहते हैं कि उनके अतीत के बारे में कुछ अच्छी बातें नहीं सुनी हैं जैसे-जैसे शहर में बम बेस्ट फोटो धमाके बवाल और खतरा बढ़ने लगा तो दिल्ली पुलिस की टीम इस मामले की तह तक और उसकी खोज में पूर्ण रुप से लग गई।

Indian Police Force Director

इस Web Series के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश है जो पुलिस एक्शन ड्रामा को डिजिटल निर्देशक की पहली Series बनी।

इसके शीर्षक सिद्धार्थ मल्होत्रा को माना जाता है इसके अलावा कहीं अन्य कलाकारों की समूह में एक शानदार भूमिका अदा की है जिसमें शिल्पा शेट्टी बीवी ओबेरॉय श्वेता तिवारी ऋतुराज सिंह जी हैं।

इसके Writer है Rohit Shetty, Sandeep Saket, Anusha Nandkumar, Ayush Trivedi, Vidhi Ghodgaonkar. इस Web Series के 8 एपिसोड रहेंगे.

Indian Police Force Release Date और Trailer

इस Web Series का launch Date 19 January 2024 को है और आप इसे Ott Platform पर 19 तारीख से देख सकते हैं Prime Video पर.

Leave a comment