Itel A70 Price in India: इतने कम कीमत पर मिल रहा है 12GB रैम वाला ये धांसू फोन, जानें कीमत

Itel A70 Price in India: Itel के लेटेस्ट स्मार्टफोन, Itel A70 को बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं। ये फोन, 3 जनवरी 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ था। Amazon की वेबसाइट से इस फोन, को खरीद सकते हैं। अगर आप भी कम बजट में एक बढ़िया फीचर वाला फोन, खोज रहे हैं। तो Itel A70 की तरफ जा सकते हैं। आज के इस सीरीज में आपको Itel A70 Price in India के बारे में और इस फोन के सभी Specification के बारे में जानकारी मिल जायेगा।

Itel A70 Price in India:

Itel के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन, Itel A70 के कीमतों के बारे में बात करें। तो यह फोन 2 वेरिएंट 12GB रैम 128GB रोम & 12GB रैम 256GB रोम में देखने को मिल जायेगा। Amazon की वेबसाइट पर Starting Price 6799 रुपए रखा गया है। लेकिन अगर आपके पास किसी भी Bank का कार्ड है। तो उस कार्ड से खरीदने पर आपको 800 रुपए का तुरंत डिस्काउंट प्राप्त हो जायेगा। और आपके ये Phone Under 6000 में देखने को मिल जायेगा।

Itel A70 Price In India

Itel A70 General Specifications:

Itel A70 Android Version 13 Go Edition के साथ उपलब्ध है। कम बजट में ही इस फोन में कई अच्छे फीचर मिल रहे हैं। जैसे 120Hz का रिफ्रेश रेट, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और भी बहुत कुछ जो नीचे टेबल में बताए गए हैं।

General
BrandItel
ModelA70
Price in India₹6,799
Release date3rd January 2024
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Thickness8.9
Battery capacity5000 mAh
ColoursAzure Blue, Brilliant Gold, Field Green, Stylish Black

Itel A70 Display:

Itel A70 Display

Itel के इस नए स्मार्टफोन, में बजट के अनुसार डिस्प्ले काफी बढ़िया दिया गया है। इस फोन, में 6.6 इंच का बड़े साइज में HD+ का डिस्प्ले स्क्रीन मिल रहा है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1612×720 पिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जायेगा। साथ ही Bezel-less और पंच-होल डिस्प्ले भी शामिल है।

AttributeValue
Refresh Rate120 Hz
Resolution StandardHD+
Screen size (inches)6.60
TouchscreenYes
Resolution1612×720 pixels

Itel A70 Camera:

Itel A70 Camera

Itel A70 में आपको कैमरा सेटअप भी काफी बढ़िया मिल रहा है। इस फोन, में डुअल कैमरा दिया गया है। जिसमें 13 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 0.3 MP का Depth कैमरा मौजूद है। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट भी मिल रहा है। प्राइमरी कैमरे के माध्यम से HD @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं सामने की ओर 8 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जायेगा।

Camera TypeMegapixelsNumber of Cameras
Rear Camera132
Front Camera81

Itel A70 Processor:

Itel A70 Processor

प्रोसेसर की बात करें। तो बजट के अनुसार Itel A70 में कंपनी ने प्रोसेसर काफी बढ़िया लगाया है। इस फोन, में Unisoc T603 का प्रोसेसर उपलब्ध है। हालांकि ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है। इसमें सिर्फ 4G VoLTE का कनेक्टिविटी मिलेगा।

HardwareSpecifications
Processor makeUnisoc T603
RAM12GB
Internal storage128GB, 256GB
Expandable storageYes
Storage typemicroSD
Expandable storage up to (GB)2000

Itel A70 Battery & Charger:

Itel A70 Battery

Itel A70 में बैटरी और चार्जर की बात की जाए। तो इसमें आपको 5000 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ और 10W का नॉर्मल चार्जर USB Type-C पोर्ट के साथ देखने को मिल जायेगा। इस फोन को पूरा 100% चार्ज होने में लगभग 2 घंटे से लेकर 2.50 घंटे का समय लग सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें। तो फुल चार्ज पर इस फोन, को 7 घंटे से लेकर 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं

FeatureSpecification
Battery5000 mAh
PortUSB Type-C

आज के इस लेख में आपको Itel A70 Price in India के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। RozKhabar से जुड़े रहिए।

Leave a comment