Nothing phone 2A : आधे से भी कम कीमत में मिल रहा है यह फोन, अभी लूट लो – RozKhabar24

Nothing phone 2A: सभी नथिंग फोन से प्यार करने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है। अब सभी लोग नथिंग फोन को खरीद सकते हैं क्योंकि नथिंग ने अपने फोन का दाम आधा कर दिया है। जो लोग भी ज्यादा कीमत की वजह से उसे नहीं खरीद पा रहे थे अब वह लोग भी नथिंग का फोन खरीद करके चला सकते हैं। इस खबर में बताया गया है कि आप नथिंग फोन को आधे से भी कम दाम में कैसे खरीद सकते हैं। साथ ही साथ उसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स के बारे में भी बताया गया है।

Nothing phone 2A Specification

Nothing phone 2A
Nothing phone 2A

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फोन में 12GB रैम, 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में Mediatek का प्रोसेसर और 5000mah की बड़ी बैटरी मिलती है। इस फोन में पीछे की तरफ एलईडी लाइट्स दी हुई है जो फोन आने पर, चार्जिंग के समय और गाने बजाने पर जलती हैं। इसमें Indisplay फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Nothing phone 2A Display

Nothing phone 2A

बात करे फोन के डिस्प्ले की तो फोन मैं 6.7-inch FHD+ फ्लैट OLED display दिया गया है। जो 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जिसका रेजोल्यूशन 2,412×1,080 होगा। इस फोन में Always On Display दिया जाएगा।

Nothing phone 2A Camera

बात करें फोन के कैमरा की तो फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का में सेंसर और 50 मैगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इस फोन में एचडीआर, पैनोरमा जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मिलेगा जिससे आप 1080p@30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Nothing phone 2A Storage & Processor

बात करें फोन की स्टोरेज की तो इसमें 12GB का रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिल जाएगा। इसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB का storage मिलेगा। इसमें SD कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा। बात करें प्रोसेसर की तो इसमें Mediatek Dimensity 7200 (4 nm) का पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा जिससे फोन कहीं रुके बिना काफी फास्ट चलेगा।

Nothing phone 2A Battery & Charger

बात करें फोन के बैटरी की तो इसमें 5000 मिली एंपियर की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 67W के चार्जर को सपोर्ट करेगी। ये फोन 2 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगी।

FeatureSpecification
DISPLAY
TypeOLED, 120Hz
Size6.7 inches, 108.0 cm2
Resolution1080 x 2412 pixels, 20:9 ratio (~394 ppi density)
Always On DisplayYes
PLATFORM
OSAndroid 14, Nothing OS 2.5
ChipsetMediatek Dimensity 7200 (4 nm)
CPUOcta-core (2×2.8 GHz Cortex-A715 & 6x Cortex-A510)
GPUMali-G610 MC4
MEMORY
Card slotNo
Internal128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
MAIN CAMERA
Dual50 MP, (wide), 1/1.5″, PDAF
50 MP, f/2.2, 114˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm
FeaturesLED flash, panorama, HDR
Video4K@30fps, 1080p@30fps, gyro-EIS
SELFIE CAMERA
Single16 MP
FeaturesHDR
Video1080p@30fps
BATTERY
TypeLi-Ion 5000 mAh, non-removable

Nothing phone 2A Price In India

बात करें Nothing phone 2A Price in India के बारे में तो यह फोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन Nothing जल्द ही इस फोन को लांच कर सकती है। डिजाइन और फीचर्स को देखते हुए इस फोन की कीमत (8+128) Under 25k रखी जा सकती है।

इसे भी पढ़े

Realme 12 Pro Plus Review : कैसा है Realme का ये फोन, लेना चाहिए या नही – RozKhabar24

Lava Blaze 5G : लावा का सबसे सस्ता 5G फोन हुआ लॉन्च – RozKhabar24

आज के इस लेख में आपको Nothing phone 2A के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। RozKhabar24 से जुड़े रहिए।

Leave a comment