Realme 12 Pro Plus Review : कैसा है Realme का ये फोन, लेना चाहिए या नही – RozKhabar24

Realme 12 Pro Plus Review: साल के शुरुवात में ही Realme ने अपने नंबर सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus को लॉन्च कर दिया है। ये Realme 11 Pro लाइनअप का स्थान लेंगे। बात करे फोन में बदलाव की खासकर कैमरा विभाग में। टेलीफोटो सेंसर के साथ आने वाली यह Realme की पहली क्रमांकित श्रृंखला भी है। इस लेख में, हम Realme 12 Pro Plus के बारे में सब कुछ कवर करेंगे।

Realme 12 Pro Plus Specifications

Realme 12 Pro Plus Review
Realme 12 Pro Plus Review

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Realme 12 Pro में 12GB रैम, 50MP का कैमरा और Sony IMX का सेंसर दिया गया है। फोन में Snapdragon का प्रोसेसर और 5000mah की बड़ी बैटरी मिलती है। यह फ़ोन 2 कलर आप्शन के साथ मिलता है, जिसमे Blue और Cream कलर शामिल है, इसमें Indisplay फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Realme 12 Pro Plus Display

Realme 12 Pro Plus Review

बात करे फोन के डिस्प्ले की तो फोन मैं 6.7-inch FHD+ curved OLED display दिया गया है। जो 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जिसका रेजोल्यूशन 2,412×1,080 होगा। जिसका पिक ब्राइटनेस 500 nits का होगा।

Realme 12 Pro Plus Review Camera

बात करें फोन के कैमरा की तो फोन में 50+8+64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में एचडीआर, पैनोरमा जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे। फोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मिलेगा जिससे आप 1080p@30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Realme 12 Pro Plus Storage & Processor

बात करें फोन की स्टोरेज की तो इसमें 12GB का रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिल जाएगा। इसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB का storage मिलेगा। इसमें SD कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा। बात करें प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा जिससे फोन कहीं रुके बिना काफी फास्ट चलेगा।

Realme 12 Pro Plus Battery & Charger

बात करें फोन के बैटरी की तो इसमें 5000 मिली एंपियर की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 67W के चार्जर को सपोर्ट करेगी। ये फोन 2 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगी।

Certainly! Here’s the information organized in a table format:

ComponentSpecification
DISPLAY
TypeAMOLED
Colors1B colors
Refresh Rate120Hz
Brightness (HBM)800 nits
Peak Brightness950 nits
Size6.7 inches
Screen-to-Body Ratio~90.4%
Resolution1080 x 2412 pixels
Aspect Ratio20:9
Pixel Density~394 ppi
PLATFORM
OSAndroid 14, Realme UI 5.0
ChipsetQualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2 (4 nm)
CPUOcta-core (4×2.40 GHz Cortex-A78 & 4×1.95 GHz Cortex-A55)
GPUAdreno 710
MEMORY
Card SlotNo
Internal Storage128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
MAIN CAMERA
Triple50 MP, f/1.8, 24mm (wide), 1/1.56″, 1.0µm, multi-directional PDAF, OIS
64 MP, f/2.8, 71mm (periscope telephoto), 1/2.0″, 0.7µm, PDAF, OIS, 3x optical zoom
8 MP, f/2.2, 16mm (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Video Recording4K@30fps, 1080p@30/60/120fps, gyro-EIS
SELFIE CAMERA
Single32 MP, f/2.4, 22mm (wide)
Video Recording1080p@30fps
BATTERY
Type5000 mAh, non-removable
Charging67W wired, 1-50% in 19 min (advertised)

Realme 12 Pro Plus Price In India

बात करें Realme 12 Pro Price in India के बारे में तो डिजाइन और फीचर्स को देखते हुए इस फोन की कीमत Flipkart (8+128) ₹29,999 रखी गई है। जो की थोड़ी ज्यादा है। इस प्राइस रेंज में इससे अच्छे फीचर्स वाले फोन मिल जाते है।

इसे भी पढ़े।

Lava Blaze 5G : लावा का सबसे सस्ता 5G फोन हुआ लॉन्च – RozKhabar24

Realme 12 Pro Review : कैसा है Realme का ये फोन, लेना चाहिए या नही – RozKhabar24

आज के इस लेख में आपको Realme 12 Pro Plus Review के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। RozKhabar24 से जुड़े रहिए।

Leave a comment