Realme 12 Pro Review : कैसा है Realme का ये फोन, लेना चाहिए या नही – RozKhabar24

Realme 12 Pro Review: साल के शुरुवात में ही Realme ने अपने नंबर सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus को Flipkart लॉन्च कर दिया है। ये Realme 11 Pro लाइनअप का स्थान लेंगे। बात करे फोन में बदलाव की खासकर कैमरा विभाग में। टेलीफोटो सेंसर के साथ आने वाली यह Realme की पहली क्रमांकित श्रृंखला भी है। इस लेख में, हम Realme 12 Pro के बारे में सब कुछ कवर करेंगे।

Realme 12 Pro Specifications

Realme 12 Pro Review (image credit – 91mobiles)

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Realme 12 Pro में 16GB रैम, 50MP का कैमरा और Sony IMX का सेंसर दिया गया है। फोन में Snapdragon का प्रोसेसर और 5000mah की बड़ी बैटरी मिलती है। यह फ़ोन 2 कलर आप्शन के साथ आयेगा, जिसमे Blue और White कलर शामिल है, इसमें Indisplay फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

PHONE DISPLAY
Screen Size (Inches)6.7
Screen TypeSuper AMOLED
Screen Resolution2412 x 1080 pixels
Screen Aspect Ratio20:9
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate360 Hz
Pixel Density (PPI)394
PERFORMANCE
ChipsetSnapdragon 6 Gen 1
Phone RAM8 GB, 12 GB
Phone RAM TypeUnknown
Storage Capacity128 GB, 256 GB
Storage TypeUnknown
Memory Card SlotN/A
CAMERA
Rear Camera ModuleTriple
Rear Camera Specs50MP f/1.8 primary sensor + 8MP f/2.2 ultra-wide angle sensor + 32MP telephoto sensor, 2x optical zoom
Front Camera ModuleSingle
Front Camera Specs16MP, f/2.5 lens
BATTERY
Battery Capacity (mAh)5000
Fast Chargingtrue
Charging Speed67W
SOFTWARE
OS & UIRealme UI 5.0, Android 14

Realme 12 Pro Display

Realme 12 Pro
Realme 12 Pro Review (image credit – 91mobiles)

बात करे फोन के डिस्प्ले की तो फोन मैं 6.7-inch FHD+ curved AMOLED display दिया गया है। जो 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जिसका रेजोल्यूशन 2,412×1,080 होगा। जिसका पिक ब्राइटनेस 950 nits का होगा।

Realme 12 Pro Camera

बात करें फोन के कैमरा की तो फोन में 50+32+12+8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में एचडीआर, पैनोरमा जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मिलेगा जिससे आप 1080p@30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Realme 12 Pro Storage & Processor

बात करें फोन की स्टोरेज की तो इसमें 16GB का रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिल जाएगा। इसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB का storage मिलेगा। इसमें SD कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा। बात करें प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा जिससे फोन कहीं रुके बिना काफी फास्ट चलेगा।

Realme 12 Pro Battery & Charger

बात करें फोन के बैटरी की तो इसमें 5000 मिली एंपियर की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 67W के चार्जर को सपोर्ट करेगी। ये फोन 2 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगी।

Realme 12 Pro Price In India

बात करें Realme 12 Pro Price in India के बारे में तो डिजाइन और फीचर्स को देखते हुए इस फोन की कीमत ₹25,999 रखी गई है। जो की थोड़ी ज्यादा है। इस प्राइस रेंज में इससे अच्छे फीचर्स वाले फोन मिल जाते है।

इसे भी पढ़े

Techno Spark 20 भारत में जल्द आ रहा हैं सिर्फ 12000 रुपए में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज

Moto G24 Power : मोटोरोला ने लॉन्च किया सस्ता फोन, जाने कीमत

आज के इस लेख में आपको Realme 12 Pro Review के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। RozKhabar24 से जुड़े रहिए।

Leave a comment