आधे से भी कम कीमत में मिल रहा है ये 5g फोन | Snapdragon 8+ gen1 Processor, 8k Video Recording के साथ | Realme GT2 Pro

अभी के टाइम पर 20000 से 25000 के रेंज में अगर आप कोई फोन लेने जा रहे हैं तो आपको काफी सारे ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे। लेकिन इस प्राइस रेंज में आपको किसी भी फोन में फुल स्पेसिफिकेशन नहीं मिलेगा, जैसे अगर किसी फोन का camera अच्छा है तो उसका processor अच्छा नहीं मिलेगा अगर Display अच्छा है तो battery अच्छा नहीं मिलेग। आपको इस रेंज में कुछ कंप्रोमाइज जरूर करने पड़ेंगे तो क्यों ना हम लास्ट ईयर का जो Flagship फोन है उसको हम इस साल मिड रेंज के प्राइस में Buy कर le जिसमें आपको हाई एंड स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएगा।

Realme GT2 Pro

Realme GT2 Pro
Realme GT2 Pro

यह फोन 14 अप्रैल 2022 को लांच हुआ था और इसके बेस वेरिएंट का प्राइस 49,999 रुपए था लेकिन 2024 में इसकी कीमत घटकर मात्र ₹21000 हो गई है। फेस्टिवल सेल के समय इसकी कीमत Under 20,000 देखने को मिल जाती है इस प्राइस रेंज में यह बेस्ट फोन है इसमें 8+ Gen1 प्रोसेसर और metal Body देखने को मिल जाता है जो इस टाइम 35000 के फोन में भी देखने को नहीं मिलता। आगे आर्टिकल में इस फोन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है

Realme GT2 Pro Specifications

Realme GT2 Pro Display: इस फोन में 6.7” 2K AMOLED फ्लैट डिस्प्ले और नवीनतम गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है। जो की 50000 कीमत वाले फोन में भी ऐसा Display नही मिलेगा।

Realme GT2 Pro Display
FeatureSpecification
TypeLTPO2 AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+, 500 nits (typ), 800 nits (HBM), 1400 nits (peak)
Size6.7 inches, 108.0 cm2 (~88.6% screen-to-body ratio)
Resolution1440 x 3216 pixels, 20:9 ratio (~526 ppi density)
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus

Realme GT2 Pro Camera: इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया गया है जो की Sony IMX766 sensor के साथ आता है, जिससे आप 8k तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे आप क्रिस्टल-क्लियर सेल्फी और वीडियो ले सकते है।

Realme GT2 Pro Camera
Camera TypeSpecifications
Main CameraTriple
– 50 MP, f/1.8, 24mm (wide)
– 50 MP, f/2.2, 15mm, 150˚ (ultrawide)
– 3 MP, f/3.3, 20mm (microscope), 40x magnification
Features: Dual-LED dual-tone flash, HDR, panorama
Video: 8K@24fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, gyro-EIS
Selfie CameraSingle
– 32 MP, f/2.4, 26mm (wide)
Features: HDR, panorama
Video: 1080p@30fps

इतने कम कीमत पर मिल रहा है 12GB रैम वाला ये धांसू फोन, जानें कीमत

Realme GT2 Pro Processor: इस फोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 दिया गया है जो 4(nm) नैनो मीटर पर बेस है। इस फोन में आप PUBG जैसे गेम 90fps पर खेल सकते हैं। साथ ही इस फोन में 3 main एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल के security अपडेट भी मिलेंगे, मतलब इस फोन Android 15 तक अपडेट मिलेगा।

ComponentSpecification
OSAndroid 12, upgradable to Android 15 Realme UI 4.0
ChipsetQualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm)
CPUOcta-core (1×3.00 GHz Cortex-X2 & 3×2.50 GHz Cortex-A710 & 4×1.80 GHz Cortex-A510)
GPUAdreno 730

Realme GT2 Pro Battery: यह फोन 65W सुपरडार्ट चार्जिंग तकनीक के साथ सबसे शक्तिशाली और सबसे कुशल 5000mAh बैटरी के साथ आता है। बड़ी बैटरी होने के बावजूद इसे फुल चार्ज होने में कम समय लगता है। यह फोन को केवल 33 मिनट में चार्ज कर सकता है जो कि बहुत बढ़िया है। यह फोन आसानी से एक दिन से अधिक समय तक का बैकअप देता है।

Realme GT2 Pro Battery
PropertySpecification
Type5000 mAh, non-removable
Charging65W wired
Full Charge100% in 33 min (advertised)

यह फोन 50,000 की कीमत में लॉन्च हुआ था लेकिन अभी इसकी कीमत मात्र 21000 रुपए है जिसको आप फोन को Flipkart se buy कर सकते हैं और अगर offer या फिर आप किसी फेस्टिवल सेल में इस फोन को Buy हैं तो आपको Realme GT2 Pro Under 20,000 में मिल जाएगा जो कि इस प्राइस रेंज में काफी अच्छा फोन हो जाएगा

आज के इस लेख में आपको ” आधे से भी कम कीमत में मिल रहा है ये 5g फोन | Snapdragon 8+ gen1 Processor, 8k Video Recording के साथ ” के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। RozKhabar24 से जुड़े रहिए।

Leave a comment