RRB Technician Recruitment 2024: Notification Out , Selection Process and Apply Online

RRB Technician Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने भारतीय रेलवे में 9144 तकनीशियनों की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। RRB Technician Recruitment 2024 अधिसूचना की संक्षिप्त सूचना 12 फरवरी 2024 को जारी की गई है। पात्र उम्मीदवार आरआरबी तकनीशियन भर्ती के लिए इसके अधिकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RRB Technician Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है।

RRB Technician Recruitment 2024: Overview

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameTechnician
Advt No.CEN 02/2024
Vacancies9144
Job LocationAll India
CategoryRRB Technician Notification 2024 PDF
Official Websiteindianrailways.gov.in

Important Dates

इस फॉर्म का आवेदन 9 मार्च 2024 से आरंभ है और इस फॉर्म की भरने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 तक है अगर आपकी फॉर्म भरने में कोई त्रुटि रह जाती है और आप उसमें संशोधन करना चाहते हैं तो संशोधन करने की तिथि 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक है।

EventDate
Application Begin09/03/2024
Last Date for Apply Online08/04/2024
Last Date Pay Exam Fee08/04/2024
Correction / Modified Form09-18 April 2024

Application Fees

  • इस फार्म को भरने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है जहां General / OBC / EWS के लिए₹500  के रूप में निर्धारित किया गया है।
  • SC / ST / PH के लिए₹250 निर्धारित गया है।
  • सभी महिलाओं उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250  निर्धारित किया गया है।
CategoryFee
General / OBC / EWS500/-
SC / ST / PH250/-
All Category Female250/-
UR/OBC/EWS Refund400/-
PH /SC / ST Female Refund250/-

Vacancy Details and Qualification

Age Limit (आयु सीमा):  आरआरबी तकनीशियन भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा तकनीशियन ग्रेड-III के लिए 18-33 वर्ष और तकनीशियन ग्रेड-I के लिए 18-36 वर्ष है। आयु सीमा की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1.7.2024 है। आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

PositionMinimum AgeMaximum Age
Technician Grade III18 Years33 Years
Technician Grade I Signal18 Years36 Years

Qualification 

Post NameVacancyQualification
Technician Gr.-I Signal1092Physics/ Electronics/ Computer/ IT/B.Tech/ B.Sc./Diploma in Instrumentation
Technician Gr. III805212th with PCM10th Pass + ITI in OR Related Field

RRB Technician Recruitment 2024:Selection Process(चयन प्रक्रिया)

इसमें कई चरण शामिल है जो निम्न प्रकार से हैं।

Stage-1: CBT Written Exam

Stage-2: Document Verification

Stage-3: Medical Examination

RRB Technician Recruitment 2024:How to Apply (आवेदन कैसे करें?)

इस फॉर्म का आवेदन करने की चरणों पर चरण विधि बताई गई है जिसे फॉलो करके आप अपना आवेदन कर सकेंगे।

चरण-1:  RRB की आधिकारिक वेबसाइट Indian railways.gov.in पर जाएं।

चरण-2: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।

चरण-3: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

चरण-4: आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

चरण-5: आवेदन पत्र प्रिंट करें।

उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल से RRB Technician Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह की जानकारी के लिए rozkhabar24 से जुड़े रहिए।

Leave a comment