Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer Release- इंसान और रोबोट के बीच लव्ह स्टोरी

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer Release: आज के इस आर्टिकल में हम Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म के बारे में जानने वाले हैं की ये मूवी कब आ रही और इस मूवी में कैसा रोल प्ले किया गया है क्योंकि बॉलीवुड के एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म रिलीज़ हो गयी है और जब से फिल्म रिलीज़ हुई है इनके दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer Release
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer Release

‘लाल पीली अखियां’ गाना कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था और इनके 7 दिन में 27 मिलियन व्यूज मिले हैं और अब इस फिल्म का ट्रेलर (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer Release) सामने आ गया है। इस फिल्म का नाम बड़ा है लेकिन यह मूवी कितना हिट होती है यह आगे पता चलेगा। इस ट्रेलर को देखने में रोमांस और कॉमेडी का भरपूर तड़का डाला गया है। इस ट्रेलर में कृति एक रोबोट की भूमिका निभाते दिख रही हैं।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer Release- इंसान और रोबोट की लव्ह स्टोरी

इस फिल्म में शाहिद कपूर को एक रोबोट से प्यार हो जाता है. मूवी में कीर्ति रोबोट का रोल करते हुए दिख रही है, इस फिल्म को बहुत ही यूनिक तरीके से बनाया गया है जिससे दर्शकों को काफी ज्यादा को काफी ज्यादा पसंद आ सकता है। Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer Release की शुरुआत में ही शाहिद और कृति रोमांटिक सीन दिखाई जा रही ह। ट्रेलर में दिखता है कि कृती साधारण लड़की नहीं है बल्कि सिफरा नाम की एक रोबोट का रोल करती हुई नगर आ रही हैं।

शाहिद सिफर को प्रपोज करते हैं और शुरू होती है रोबोट और एक इंसान के बीच की प्रेम कहानी। अब इस प्रेम कहानी कैसा होगा इसका जवाब 9 फरवरी को फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही दर्शकों को देखने को मिलने वाला है।

इसे भी पढ़े- Main Atal Hoon Trailer 2 Release: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित है फिल्म

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya- स्टारकास्ट

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer Release फिल्म में कृति और शाहिद के साथ-साथ धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी भूमिका निभाएंगे। अमित जोशी और आराधना साह इस फिल्म का निर्देशन किया है। पिछले साल शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज हुई थी। लेकिन कृति सेनन फिल्म ‘आदिपुरुष’ के साथ सामने आई थीं। अब इस फिल्म में कृति और शाहिद ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म में पहली बार एक साथ बड़े स्क्रीन शेयर करने वाले हैं और भी स्टारकास्ट है इनको आप निचे टेबल में पढ़े।

TitleStarcast
CastShahid Kapoor, Kriti Sanon, Dharmendra, Dimple Kapadia
DirectorsAmit Joshi & Aradhana Sah
ProducersDinesh Vijan, Jyoti Deshpande, Laxman Utekar
Story, Screenplay & Dialogue ByAmit Joshi & Aradhana Sah
MusicTanishk Bagchi, Sachin–Jigar, Mitraz
Director Of PhotographyLaxman Utekar
Co-ProducersSharada Karki Jalota & Pooja Prem Patheja
Production DesignMayur Sharma
EditorManish Pradhan
Chief Assistant DirectorSunil Shekhar Shetty
Executive ProducerSanjeev Mishra
Costume DesignersAnisha Jain (Shahid Kapoor), Tia Raju Mampilly (Kriti Sanon), Sukriti Grover (Kriti Sanon)
Sound DesignerSanal George
Background ScoreSachin – Jigar
Music OnT-series
Post ProductionThe Post Co.
CastingVaibhav Vishant
VFXRedefine
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Starcast

यह फिल्म 9 february को रिलीज़ किया जायेगा और इस फिल्म में कृति और सहीद कपूर को दर्शक एक साथ देखने के लिये इंतज़ार कर रहे हैं।

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे rozkhabar24.com पर !

Leave a comment