UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: यूपी में फार्मासिस्ट के लिए धमाकेदार खबर 

UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी की गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार फार्मासिस्ट के 1002 पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Official Website पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 

UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: आवेदन आरंभ 

पात्र उम्मीदवार 12 फरवरी 2024 से वेबसाइट upsssc.gov.in से यूपी फार्मासिस्ट आयुर्वेद वैकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी 2024 से शुरू होगी, जो 3 मार्च 2024 तक जारी रहेगी।

इसमें पेमेंट की अंतिम तिथि 3 मार्च 2024 तक है और संशोधन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2024 तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा तिथि की बात करें तो अभी कोई ऐसा अपडेट आया नहीं है और एडमिट कार्ड एग्जाम से पहले उसके अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

EventDate
Application Begin12/02/2024
Last Date for Registration03/03/2024
Fee Payment Last Date03/03/2024
Correction Last Date11/03/2024
Exam DateAs per Schedule
Admit Card AvailableBefore Exam

UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: Overview 

 मेडिकल विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 1002 फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक) पदों की भर्ती का किया बड़ा ऐलान, जिसमें General Category के 448 पद, EWS के 100 पद, OBC के 126 पद, SC के 291 पद और ST के 37 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को यूपी पीईटी स्कोर 2023 के आधार पर Shortlist किया जाएगा।

Post NameGeneralEWSOBCSCSTTotal
Pharmaceutical Ayurvedic448100126291371002

UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: Vacancy Details

शैक्षिक योग्यता:  यूपीएसएसएससी फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक वैकेंसी 2024 अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जीव विज्ञान/गणित विषयों के साथ 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवार को फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक आदि में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

Post NameTotal PostUPSSSC Pharmaceutical Eligibility
Pharmaceutical Ayurvedic1002UPSSSC PET 2023 Score Card. 10+2 Intermediate Exam with Biology/Mathl. More Details in Notification
UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: Age Limit (आयु-सीमा)

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित किया गया है।

Age CategoryLimit
Minimum Age18 Years
Maximum Age40 Years
UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: Application Fee (आवेदन शुल्क)

इस भर्ती के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। आप इसे ऑनलाइन माध्यम के जरिए कर सकते हैं।

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS₹25
SC / ST₹25
PH (Dviyang)₹25
UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: How to Apply (आवेदन कैसे करें?)

यहाँ UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic 2024 के लिए आवेदन करने के चरण दर चरण बताए गए हैं जिसे फॉलो करके आप अपना आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “भर्ती” टैब पर click करें।
  • आयुर्वेदिक लिंक पर click करें।
  • “आवेदन करें” बटन पर click करें।
  • Regestion Form भरें और आवश्यक document upload करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें।
  • फाइनल आवेदन पत्र को भविष्य में काम आने हेतु इसके प्रिंट आउट सुरक्षित  अपने पास।
UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024:  Selection Process (चयन प्रक्रिया)

चयन प्रक्रिया में 3 चरण शामिल हैं:

  • लिखित परीक्षा:
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा:
  • दस्तावेज सत्यापन:

उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल से UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी इसी तरह की जानकारी के लिए rozkhabar24 से जुड़े रहिए।

Leave a comment