Samsung Galaxy S24 Series
सैमसंग गैलेक्सी की S series काफी लोकप्रिय है कंपनी हर साल अपने S series का एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करती है। इस बार भी कंपनी ने Samsung Galaxy S24 Series के तीन नए स्मार्टफोन s24, s24+ और s24 Ultra को मार्केट में लॉन्च कर दी है आगे आर्टिकल में इन सभी फोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताया गया है।
Samsung Galaxy S24 Specs
Samsung Galaxy S24 में 1080×2340 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED दिया गया है। Samsung Galaxy S24 पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 4,000 mah की बैटरी दी गई है जिसे 25W वायर्ड चार्जर और 15W वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S24+ Specs
Samsung Galaxy S24+ में 6.7 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1440×3120 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz के बीच है। स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी सेंसर, 10MP टेलीफोटो सेंसर और 12MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। S24+ में 45W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,900 mah की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Specs
Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच QHD+ Dynamic AMOLED display मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। Galaxy S24 Ultra में सुपर क्वाड पिक्सेल ऑटोफोकस, OIS और सुपर क्लियर लेंस के साथ 200MP प्राथमिक सेंसर के साथ एक क्वाड कैमरा सेटअप, मिलता है। इसके अलावा, 120 डिग्री व्यू फील्ड के साथ 12MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है।
Note:- कम्पनी ने Samsung Galaxy S24 Series 17 जनवरी 2024 को रात 11:30 बजे launch कर दी है
Longer Software Update
Android Headlines की एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S24 Series में 7 साल के सॉफ्टवेयर और OS अपग्रेड मिल सकता है, जिसका अर्थ है कि इस फोन में Android 21 तक का अपडेट मिलेगा। फिलहाल samsung ने 2021 से अपने फ्लैगशिप फोन्स में चार साल का Android Update और 5 साल का security Update देने की बात की है।
Samsung Galaxy S24 Series Price
Samsung ने अपने फ्लैगशिप सीरीज S24 को मार्केट में लॉन्च कर दी है। बात करें Samsung Galaxy S24 Series सभी Phones के कीमत की तो Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत ₹1,34,999, Samsung Galaxy S24+ की कीमत ₹1,04,999 और Samsung Galaxy S24 की कीमत ₹82,000 हो सकती है।
इसे भी पढ़े।
Best 5g Phone Under 10000 in 2024 | 16GB* रैम, 5000mah बैटरी
Itel A70 Price in India: इतने कम कीमत पर मिल रहा है 12GB रैम वाला ये धांसू फोन, जानें कीमत
आज के इस लेख में आपको Samsung Galaxy S24 Series के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। RozKhabar24 से जुड़े रहिए।