Create Presentation Under 2 Minutes: आपको कभी न कभी प्रेजेंटेशन बनाने को जरूर मिला होगा और यह लगभग हर किसी को बोरिंग और उबाऊ काम लगता है, और अगर कहीं प्रेजेंटेशन आपके Interest या Knowledge की फील्ड का न हो तो , और भी ज्यादा बोरिंग हो जाता है अगर आपके सामने भी ऐसी समस्या आए तो अब परेशान मत हो क्योंकि आज के इस Article को पूरा ध्यान से पढ़ने के बाद फिर ऐसी समस्याएं कभी नहीं आएंगी।
आज मैं आपको AI के माध्यम से Create Presentation Under 2 Minutes के बारे में पूरी जानकारी देने वाली हूं , जिससे आपके समय का बचत होगा और साथ ही आप बोर भी नहीं होंगे । उस AI Tools का नाम “gamma.app” है। इसकी मदद से आप Documents, Presentation और Webpage जैसी मुश्किल भरे काम को आप आसानी से कर पाएंगे । यह ऐसा AI Tools हैं जिसके Template को use करके अपने काम को जल्दी और आसानी से कर सकते हैं।
Create Presentation Under 2 Minutes: आइए समझते हैं कि कैसे आप अपनी प्रेजेंटेशन को 2 मिनट में तैयार कर सकते हैं।
अगर आप एक नई Presentation को तैयार करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें और जाने की gamma app को इस्तेमाल करके आप Presentation 2 minutes में तैयार कर सकते हैं।
Step 1- सबसे पहले Google Crome को अपनी डिवाइस में ओपन कर ले।
Step 2- उसके बाद आपको gamma.app को सर्च करना है।
Step 3- सर्च करते ही आप gamm के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
Step 4- उसके बाद आपको sign up for free वाले option पर क्लिक करना है।
Step 5- क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे , जहां पर आपको sign up करने के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला Continue with Google, दूसरा Email. Email पर जैसे Click करते हैं पुनः एक नया पेज open हो जाएगा। जिस पर दो ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
Step 6- पहला option होगा “Team or company” और दूसरा option “Personal” अगर आपको अपने Presentation को टीम के साथ करना होगा तो आप team aur company चुन लीजिए और यदि आपको Personal Use के लिए कर रहे है तो आप “Personal” ऑप्शन को चुने।
Step 7- उसके बाद आपको अपना नाम Fill कर के नीचे दिए गए “Create Workspace” पे क्लिक करे।
Step 8- क्लिक करने के बाद फिर से आपको तीन Option मिलेंगे। First Option जोकि आप अपने काम के हिसाब से चुन सकते है कि आप अभी किस Sector के लिए Presentation बना रहे है।
Step 9- अगर आपको पता नहीं चल रहा है तो आप सिम्पली “For Work” पे क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन और मिल जाएंगे जिसमे दोनों Option में अपने काम से Related Option को क्लिक करना है।
Step 10- उसके बाद Get Start का ऑप्शन निचे दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Step 11- क्लिक करने के कुछ सेकंड बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे, जिस पे आपको बहुत सारे Option मिलेंगे।
Step 12- सिम्पली आपको अपने Topics से Related Things को दिए गए सर्च बार पे Type करना है , उसके बाद नीचे Generate का Option दिखेगा।
Step 13- उस पे Click करने पर आपका Presentation कुछ समय में ही तैयार हो जायेग।
Gamma App Generate: Create Presentation Under 2 Minute
जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है , कि Gamma एक AI Tool है जिसे “Create Presentation Under 2 Minute” में ही बहुत ही आसानी से करवा सकते है। इस टूल को आप कुछ ही Click में हर तरह का प्रेजेंटेशन तैयार करवा सकते है वो भी बिना किसी Coding के , और साथ ही में इस में आप बहुत सारे Template Design है जिसका प्रयोग करना बहुत ही आसान है।
इसी तरह के लेटेस्ट सूचना के लिए rozkhabhar24.com से जुड़े रहिए।