OnePlus 12R Price In India & Full Specifications

OnePlus 12R Price In India: अगर आप OnePlus के फैन हैं तो OnePlus अपने फ्लैगशिप सीरीज के दो नए स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R को 23 जनवरी 2024 को मार्केट में लॉन्च करने वाली है लॉन्च से पहले ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत मार्केट में लीक हो गए हैं इस आर्टिकल में OnePlus 12R Price In India & Full Specifications जैसे Display, Camera, Processor, Battery के बारे में बात करने वाले हैं

OnePlus 12R Display

OnePlus 12R Price In India
OnePlus 12R Display

OnePlus 12R में 6.78 inches का LTPO4 AMOLED Display दिया गया है। जो HDR10+, Dolby Vision को सपोर्ट करता है। फोन के Display पर Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

FeatureSpecification
TypeLTPO4 AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+, Dolby Vision, 1600 nits (HBM), 4500 nits (peak)
Size6.78 inches, 111.7 cm2 (~90.9% screen-to-body ratio)
Resolution1264 x 2780 pixels (~450 ppi density)
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2

OnePlus 12R Camera

OnePlus 12R Camera

OnePlus 12R में पीछे 50+8+2 मेगा पिक्सल के तीन कैमरे का सेटअप दिया गया है। जिससे 4K@30/60fps में अच्छी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इस फोन में OIS का भी support मिलता है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। जिससे आप अच्छी क्वालिटी का फोटो खींच सकते है।

CameraSpecifications
Main CameraTriple
50 MP, f/1.8, 24mm (wide), 1/1.56″, 1.0µm, PDAF, OIS
8 MP, f/2.2, 16mm, 112˚ (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
2 MP, f/2.4, (macro)
Features: LED flash, HDR, panorama
Video: 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS, OIS
Selfie CameraSingle
16 MP, f/2.4, 26mm (wide), 1/3″, 1.0µm
Features: HDR
Video: 1080p@30fps

OnePlus 12R Processor

OnePlus 12R Processor

OnePlus 12R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का powerfull processor मिलता है जो की 4 नैनोमीटर पर बेस है। इस फोन में Android 14, OxygenOS 14 दिया गया है। जिससे फोन काफी स्मूथ और फास्ट चलेगा।

PLATFORM
OSAndroid 14, OxygenOS 14
ChipsetQualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm)

OnePlus 12R Battery

OnePlus 12R Battery

इस OnePlus 12R में 5500mah की बड़ी बैटरी दी गई है जो 2 दिन का battery backup देगी साथ में 100 वाट का फास्ट चार्जर मिलता है जिससे फोन 1-100% 27 min में चार्ज हो जायेगा।

PropertySpecification
Type5500 mAh, non-removable
Charging100W wired, 1-100% in 27 min (advertised)

OnePlus 12R Price In India

OnePlus 12 और OnePlus 12R भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च से पहले OnePlus 12 की कीमतें Amazon पर लीक हो गई हैं। टिपस्टर इशान अग्रवाल के अनुसार, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 69,999 रुपये होने की संभावना है। अग्रवाल ने लिस्टिंग के कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं। हालाँकि, इस कीमत की पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए हम लॉन्च के समय इसमें बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं

आज के इस लेख में आपको OnePlus 12R Price In India & Full Specifications के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। RozKhabar24 से जुड़े रहिए।

इसे भी पढ़े

Samsung Galaxy S24 Series Launched in India | Specifications, Price जानकर हो जायेंगे हैरान

Poco C65 Big Discount Offer : सिर्फ 7000 में मिल रहा है जल्दी से लूट लो

Best 5g Phone Under 10000 in 2024 | 16GB* रैम, 5000mah बैटरी

Leave a comment